खेत में करंट की चपेट में आने से मासूम छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम

Share This :

राजनांदगांव। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घोटिया में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय स्कूली छात्र की खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राथमिक जांच में यह तार कथित रूप से अवैध बिजली कनेक्शन का हिस्सा पाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है, वहीं विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, मृतक दीपेश हिड़को, शासकीय माध्यमिक शाला में कक्षा छठवीं का छात्र था। बुधवार की शाम स्कूल से लौटने के बाद दीपेश अपने घर के पीछे स्थित खेत की ओर बकरियों को चराने गया था। खेत के पास एक बकरी अंदर घुस गई, जिसे रोकने के प्रयास में वह सुरक्षा घेरे के लिए लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शी उसकी दो बहनों ने जब दीपेश को तार से चिपका देखा, तो बचाने की कोशिश की, लेकिन करेंट लगने से वे खुद भी पीछे गिर गईं। किसी तरह से खुद को संभालकर उन्होंने मां को सूचना दी। मां ने लकड़ी के सहारे करंट लगे तार से दीपेश को अलग किया और उसे तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई। आज 18 जुलाई को गांव के स्कूल को बंद रखा गया, और गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शिरीष मिलिंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय टीम ने आज घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ईश्वर धु्रव ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अवैध विद्युत आपूर्ति, लापरवाही तथा मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा न सिर्फ विद्युत सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी रेखांकित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और निगरानी की कितनी सख्त जरूरत है।