खैरी पांगरी में करंट की चपेट में आए मां-बाप और बेटा, तीन की दर्दनाक मौत

Share This :

मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत पाटन खास थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी पांगरी में सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों – पिता, पुत्र और माता की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। मृतकों की पहचान सुरतराम बोगा (62 वर्ष), रूपलाल बोगा (27 वर्ष) और भागबती बाई (58 वर्ष) के रूप में हुई है।

एक के बाद एक गई तीन जानें
पाटन खास थाना प्रभारी गणेश यादव से मिली जानकारी के अनुसार, बोगा परिवार का खेत से करीब एक किलोमीटर दूर कोठार बाड़ी है। सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच सुरतराम बोगा वहां किसी काम से गया था। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वहीं चिपक गया।

कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो पुत्र रूपलाल उन्हें देखने खेत पहुंचा। पिता को छटपटाते देख वह बचाने दौड़ा लेकिन वह खुद भी बिजली प्रवाह में फंस गया।

इसके बाद मां भागबती बाई दोनों को खोजते हुए वहां पहुँचीं। उन्होंने बेटे को पकड़ा, लेकिन करंट प्रवाहित होने के कारण वह भी चिपक गईं।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पाटन खास थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शवों को अंबागढ़ चौकी पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

चिंता का विषय बनी लापरवाही
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि खेत के आसपास बिजली लाइन की खामी के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।