गणपति सेवा पंडाल में हुआ वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

Share This :

राजनांदगांव। शहर के पास इलाके लक्ष्मी नगर कॉलोनी में गणेश उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। समाज से जुड़े हर वर्ग के लोगों को गणेश उत्सव से जोड़ने के लिए कालोनी निवासी लगातार रोज नए आयोजन कर रहे हैं। गणपति बप्पा की स्थापना के दिन से ही रोजाना संध्या आरती के बाद समाज को एक सूत्र में जोड़े रखने के लिए नित्य नए आयोजन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नगर कॉलोनी गणेश उत्सव समिति ने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने के लिए गणेश पंडाल में रोजाना संध्या आरती के बाद एक अलग आयोजन कर रहे हैं। इनमें पहला दिन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के लोगों को भक्ति की धुन में अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। इस मंच के माध्यम से समाज के हर तबके को गणेश उत्सव से जोड़ने की कोशिश की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और भक्ति रस में डूबे हुए गीत संगीत आनंद लिया।

वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

आयोजन की श्रृंखला में दूसरे दिन शहर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस कड़ी में शहर के वरिष्ठ नागरिक श्रीमती लव शुक्ला, श्रीमती आशा झा, अनिल मिश्रा, श्रीमती पुष्पा बवेजा, श्री ग्वालू, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती शशि ठाकुर, श्रीमती सरस्वती बक्शी, श्रीमती आशा मांझेवर, श्रीमती रुक्मणी साहू, बीआर साहू सहित अन्य का सम्मान किया गया है।

भजन संध्या में झूमे कॉलोनी वासी

मंगलवार को भजन संध्या के आयोजन किया गया। इस आयोजन में भजन में रुचि रखने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही गोंदिया से आई भजन संध्या की टीम ने भी अपनी जोरदार प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर कॉलोनी के निवासी मंत्र मुक्त हो गए। गणेश उत्सव के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा के संजय बहादुर सिंह, राजेंद्र गजभिये, प्रतिमा साहू, सपना साहू, सुंदर शुक्ला, लोमेश साहू, अमित झा, प्रकाश शुक्ला, मनीष मेजरवार का विशेष सहयोग रहा।