राजनांदगांव। गणेश उत्सव के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा सख्त निगरानी और लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर विगत 10 दिनों में कुल 140 प्रकरणों में 153 आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों और आदतन अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई से जिले में त्योहार के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाई में आबकारी एक्ट के तहत 62 प्रकरणों में 62 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपियों के पास से कुल 63.18 बल्क लीटर देशी/विदेशी अवैध शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 30,910 रुपये बताई जा रही है। साथ ही, इतनी ही राशि की अवैध बिक्री की रकम भी जब्त की गई।
आर्म्स एक्ट के तहत 5 प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 73 प्रकरणों में 86 आरोपियों के खिलाफ 151 जाफौ की धारा 170, 126, 135 (3) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इस अभियान में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर पैनी नजर रखें और आवश्यक कार्रवाई करने में कोई कोताही न बरतें।
गणेश उत्सव के दौरान 140 प्रकरणों में 153 आरोपियों पर कार्रवाई, राजनांदगांव पुलिस का विशेष अभियान जारी
