गणेश उत्सव पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी

Share This :

राजनांदगांव। 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर और एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष प्लान तैयार किया गया है।
गणेश पर्व के दौरान रोजाना 100 से अधिक पुलिस जवान ड्यूटी में मुस्तैद रहेंगे। शहर और जिले में स्टेटिक पॉइंट ड्यूटी, आउटर पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग, पैदल गश्त और एमसीपी ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी और अवैध सामग्री मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।
असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने डीजे संचालकों और आयोजन समितियों से अपील की है कि मानक क्षमता से अधिक ध्वनि न बजाएं। ऐसा करने वालों पर हाईकोर्ट की गाइडलाइन और कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ श्रद्धालुओं को निश्चिंत होकर पर्व मनाने का अवसर मिलेगा।