राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने मोहारा स्थित विसर्जन कुण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान अव्यवस्था न हो, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त ने कुण्ड की पूरी सफाई कराने और उसमें ताजा पानी भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन कुण्ड के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे और बिजली की लाइनें पूरी तरह सुरक्षित हों। साथ ही कुण्ड क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
आयुक्त ने कहा कि जिन रास्तों से गणेश प्रतिमा विसर्जन की झांकियां निकलेंगी, उन मार्गों पर तुरंत पेचवर्क कराया जाए। उन्होंने शहर की आंतरिक व बाहरी सड़कों पर लगे विद्युत खंभों की बंद लाइटों की मरम्मत और ढीले तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
त्योहार और बरसात को देखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शहर की बिजली व्यवस्था का नियमित निरीक्षण हो। जहां भी शिकायत मिले उसका तत्काल समाधान किया जाएए ताकि नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि गणेश पर्व में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, ऐसे में विसर्जन स्थल से लेकर शहरभर में सभी जरूरी इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएं।
गणेश पर्व की तैयारियों का जायजा : आयुक्त ने किया मोहारा विसर्जन कुण्ड का निरीक्षण
