गणेश विसर्जन झांकी पर इस बार सुरक्षा की कड़ी निगरानी

Share This :

राजनांदगांव। राजनांदगांव की ख्यातिप्राप्त गणेश विसर्जन झांकी इस वर्ष और भी भव्य होगी, लेकिन इसके साथ-साथ सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में समितियों व डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डीजे और साउंड सिस्टम की आवाज सीमा तय की गई है। यदि तय सीमा से अधिक आवाज पाई गई, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
पिछले वर्षों में विसर्जन झांकी के दौरान आपसी रंजिशों और असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आती रही हैं। चाकूबाजी, झगड़े और हंगामे जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 800 जवानों को तैनात किया गया है। इसके लिए पुलिस ने राजनांदगांव रेंज समेत अन्य जिलों से भी बल मंगवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात रहेंगे। जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।
6 सितम्बर, शनिवार की रात को शहर की सड़कों पर भव्य झांकियों का जुलूस निकलेगा। लगभग दो दर्जन से अधिक झांकियां शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेंगी। प्रत्येक झांकी समिति को पूर्व निर्धारित रूट की जानकारी दे दी गई है।
राजनांदगांव में विसर्जन झांकी केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी सांस्कृतिक परंपरा है। यह वह अवसर है जब युवा रातभर उत्सव और नृत्य में मग्न रहते हैं, वहीं उम्रदराज महिलाएं और श्रद्धालु झांकियों की अलौकिकता और धार्मिकता में डूब जाते हैं।
प्रशासन द्वारा झांकियों की अनुमति देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। झांकी समितियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही, डीजे संचालकों को साफ हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि नहीं बजाएं।
इस बार मनमानी करने वालों पर पहले से ही सख्ती बरती जाएगी। पुलिस और प्रशासन के इस संयुक्त प्रयास का मकसद यह है कि गणेश विसर्जन का पावन पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो, ताकि सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह और उमंग के साथ इसमें भाग ले सकें।
वहीं गणेश विसर्जन झांकियों के चलते 6 सितंबर शनिवार की शाम से 7 सितंबर की सुबह तक राजनांदगांव शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस राजनांदगांव ने आमजन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो 6 सितंबर की शाम 4 बजे से 7 सितंबर की सुबह 9 बजे तक प्रभावशील रहेगी।
इस दौरान झांकी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, वहीं बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
फरहद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मोहारा बायपास, गठुला, सीआईटी बायपास से राजनांदगांव शहर की ओर आने वाले सभी हल्के एवं भारी चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। डोंगरगांव एवं बालोद की ओर से आने वाले दुपहिया वाहन साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल में पार्क किए जाएंगे। तुमड़ीबोड़ एवं सुकुलदैहान की ओर से आने वाले दुपहिया वाहन प्यारेलाल स्कूल में पार्किंग कर सकेंगे। खैरागढ़ एवं दुर्ग की ओर से आने वाले दुपहिया वाहन स्टेट स्कूल एवं फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग कर सकेंगे।
झांकी मानव मंदिर चौक, गुरुद्वारा चौक एवं दुर्गा चौक से झांकियां प्रवेश कर क्रमशः आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक होते हुए गंज चौक से शहर से बाहर जाएंगी।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे झांकी मार्ग से बचकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों का ही उपयोग करें, ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।