गरबा पंडालों में अब केवल हिंदुओं को ही मिलेगा प्रवेश, आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य

Share This :

राजनांदगांव। शहर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। गरबा महोत्सव को लेकर जहां एक ओर युवाओं में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर हिंदू जागरण मंच ने आयोजन समितियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए साफ कहा है कि गरबा आयोजन केवल हिंदू समाज के लिए है। गैर-हिंदू युवक-युवतियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुशील लड्ढा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गरबा एक धार्मिक आयोजन है जो मां दुर्गा की आराधना के लिए किया जाता है। इसकी पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है। मंच ने स्पष्ट किया कि गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा और पहचान की जांच के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जाएगा।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंच ने सभी गरबा समितियों से अपील की है कि वे अपने आयोजन स्थलों पर प्रवेश से पहले आधार कार्ड की सघन जांच करें। मंच ने यह भी चेताया कि यदि किसी आयोजन में यह नियम पालन नहीं किया गया और कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी।
मंच ने आयोजकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि गरबा स्थलों पर धार्मिक गीत ही बजाए जाएं और वेशभूषा में अश्लीलता या भड़काऊपन न हो। थीम के नाम पर गरबा की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदू जागरण मंच ने गरबा आयोजनों में तथाकथित लव जिहाद के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में गैर-हिंदू युवकों की घुसपैठ से सावधान रहने की जरूरत है। मंच ने कहा कि यदि कोई गैर-हिंदू युवक जबरन प्रवेश करता है, तो उसका विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं में तीर्थराज यादव, सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, रोहित सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, राकेश श्रीवास, गोविंद जोशी, आनंद गुप्ता, हरीश भानुशाली, राजकुमार सिन्हा, महेंद्र जंघेल, जुगल गुप्ता, राजू साउ, रोहित पटनायक, किरण साहू, मनोज गोलछा, प्रभात गुप्ता, हेमलाल ढीमर, सविता बोस, हेमंत कश्यप, ऋषभ मल, आशीष पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।