राजनांदगांव। आमगांव की एक महिला ने अपने ही बैंक में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला उसी बैंक की खाताधारक थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चोरी की गुत्थी धीरे-धीरे खुलने लगी। महिला ने गहनों की लालच में चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कांति नायक (उम्र 37 वर्ष) पति हेमलाल नायक, ग्राम आमगांव निवासी है। उसके पास आय से अधिक सोने-चांदी के गहनों की खरीद की सूचना मिलने पर डोंगरगांव पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो महिला टालमटोल करती रही, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा जुर्म स्वीकार कर लिया।
महिला ने बताया कि उसका ग्राम आमगांव पोस्ट ऑफिस में खाता है। 14 जुलाई को वह पैसा जमा करने पहुंची थी। वहां भीड़ का फायदा उठाकर उसने उस कमरे में घुसकर बॉक्स का ताला छड़ से तोड़ा और 500-500 रुपये के तीन बंडल (कुल 75,000 रुपये) चुपचाप साड़ी में छुपाकर घर ले आई।
इन पैसों से उसने 63,150 रुपये की सोने की डोला, काला मोती में बंधा सोने का लॉकेट, सोने का मंगलसूत्र, ओम लॉकेट और चांदी की तीन जोड़ियां पायल खरीदीं। इसके अलावा घर से 20,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिंह सिसोदिया के निर्देशन में और थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
मामले में सउनि देवकुमार रावटे, आरक्षक गौरव शेण्डे और महिला आरक्षक अभिलाष ठाकुर की अहम भूमिका रही।
आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
गहनों की भूख ने बनवाया चोर, अपने ही बैंक में कर दी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
