राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी पुखराज चंदेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सफेमा कोर्ट मुंबई के आदेश पर आरोपी की लगभग चार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्ती-फ्रीजिंग की कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना कोतवाली राजनांदगांव के अपराध क्रमांक 129/22 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी पुखराज चंदेल पिता बीरसिंग चंदेल, उम्र 55 वर्ष, निवासी तुलसीपुर, स्थायी पता बहेराभांठा, थाना-घुमका, जिला-राजनांदगांव के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित संपत्ति की जब्ती-फ्रीजिंग की कार्यवाही की गई है।
आरोपी द्वारा गांजा बिक्री से प्राप्त अवैध धन से ग्राम बहेराभांठा, जुरलाखुर्द, सुकुलदैहान में खरीदी गई जमीन, दोपहिया-चौपहिया वाहन, जेवरात, बैंक खातों में जमा नगदी रकम व मकान की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे धारा 68 एनडीपीएस एक्ट के तहत फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस टीम ने आरोपी के पारिवारिक पृष्ठभूमि, चल-अचल संपत्ति व बैंक खातों की विस्तृत जांच की। आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई तुलनात्मक जांच में यह सामने आया कि आरोपी व उसके परिवार की संपत्ति उनकी वैध आय के स्त्रोतों की तुलना में कई गुना अधिक है।
जिले में मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा एंड टू एंड कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तस्करों की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में गांजा, नशीली टैबलेट, अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।
Sunday, August 31, 2025
Offcanvas menu