राजनांदगांव। ग्राम डीलापहरी निवासी एक युवक द्वारा मां-बहन की अश्लील गालियां देकर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सक्रिय हुई सुकुलदैहान पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसारए दिनांक 19 जुलाई की रात करीब 9.20 बजे ग्राम डीलापहरी निवासी छत्रकुमार वर्मा (उम्र 45 वर्ष) अपने पिता व भाई के साथ घर पर मौजूद था। उसी दौरान गांव का ही मिथलेश कुमार वर्मा (उम्र 26 वर्ष), पिता श्याम कुमार वर्मा, निवासी डीलापहरी वहां पहुंचा और बिना किसी कारणवश अश्लील गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने जेब से बटननुमा धारदार चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी सहित उसके पिता और भाई को चोटें आईं।
घटना की रिपोर्ट चौकी सुकुलदैहान में दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में तत्काल एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई।
टीम ने आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मिथलेश कुमार वर्मा के विरुद्ध धारा 296, 118 (1), 351 (2) भारतीय न्याय संहिता तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक चंपेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, आरक्षक कुलदीप पटले, खिलेश्वर जंघेल एवं चालक रूपेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।
गाली-गलौज कर चाकू से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
