गुजरात से लाते थे नशे की कैप्सूल, गंडई में बेचते थे युवाओं को, पुलिस ने पकड़ा पूरा गिरोह

Share This :

गंडई। केसीजी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह आरोपियों समेत एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 398 स्ट्रीप में कुल 3184 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल स्पेस एंड ट्रांससेन प्लस (ट्रामाडोल) बरामद किए गए हैं। साथ ही दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जब्त कुल संपत्ति की कीमत 1 लाख 66 हजार 669 रुपये बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंडई क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री कर रहे हैं और युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई की रणनीति बनाई।
7 नवंबर को पुलिस को पुख्ता खबर मिली कि आरोपी मोहित सतनामी, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी और एक विधि से संघर्षरत बालक, अन्य आरोपी शाहबाज खान, शैलेश टंडन और उत्तम रात्रे के इशारे पर गुजरात के दहेज (जिला भरूच) से नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल लेकर लौट रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गंडई के ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो बैगों में 398 स्ट्रीप यानी 3184 नग ट्रामाडोल कैप्सूल मिले।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से गुजरात से ट्रामाडोल कैप्सूल लाकर गंडई व आसपास के इलाकों में बेचते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क की सप्लाई चेन की जांच कर रही है। अन्य संबंधित आरोपियों की भी गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोहित सतनामी पिता धनुक सतनामी, उम्र 35 वर्ष, साकिन गंडई, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी पिता बीरेन्द्र गायकवाड़, उम्र 22 वर्ष, वार्ड 08 रावणपारा, गंडई, शहबाज खान उर्फ पप्पू पिता शकील खान, उम्र 33 वर्ष, वार्ड 11, गंडई, शैलेश कुमार टंडन उर्फ सिल्ली पिता राधेश्याम टंडन, उम्र 33 वर्ष, साकिन-गंडई, उत्तम रात्रे पिता दुलीचंद रात्रे, उम्र 24 वर्ष, वार्ड 08, रावणपारा, गंडई एवं एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल है।
सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में फैल रहे नशे के कारोबार पर बड़ी रोक साबित होगी।