राजनांदगांव। नवरात्रि पर्व के दौरान माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की गुम हुई दो मोटरसाइकिलों को थाना बसंतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बरामद कर rightful मालिकों को सुपुर्द कर दिया। मोटरसाइकिलों की सुरक्षित वापसी के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस की सक्रियता और ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
भीड़ में खो गई थीं गाड़ियाँ
दिनांक 23 सितंबर 2025 को अमर यादव पिता स्व. प्रकाश यादव, निवासी शिव मंदिर के पास, राजनांदगांव, अपनी एक्टिवा (CG/08/AH/0825) से परिवार सहित देवी दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के दौरान भीड़ में वे अपनी गाड़ी को भूल गए और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली।
इसी प्रकार, राघव भुआर्य पिता कन्हैयालाल भुआर्य, निवासी औंधी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MMC), भी अपने परिवार सहित मां बर्फानी मंदिर दर्शन के लिए राजनांदगांव आए थे। उन्होंने मंदिर के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी, लेकिन दर्शन के बाद लौटने पर वाहन नहीं मिला।
पुलिस की तत्परता लाई रंग
दोनों मामलों की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में प्रआर. दीपक जायसवाल, आरक्षक कुश बघेल एवं मोहसिन खान को शामिल किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर लगातार प्रयास करते हुए दोनों मोटरसाइकिलों को बरामद कर थाना लाया।
वाहन सुपुर्द, श्रद्धालुओं ने जताया आभार
आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को दोनों मोटरसाइकिलों को विधिवत सुपुर्दगी पत्र के माध्यम से उनके-उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। अपनी मोटरसाइकिल सुरक्षित वापस पाकर दोनों आवेदकों ने राजनांदगांव पुलिस एवं थाना बसंतपुर की कार्यशैली की सराहना करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।