राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम और दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुद्ध वर्मा ने रायपुर स्थित गृह मंत्री विजय शर्मा के सिविल लाइन बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राजधानी से लेकर जिलों तक अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा, चाकूबाजी और आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
शमसूल आलम ने कहा कि राजनांदगांव जैसे संस्कारधानी शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लूटपाट व मारपीट आम हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के भ्रष्ट अफसरों को प्रमोशन देकर जिम्मेदार पदों पर बैठाया गया है, जो अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने अभिरंजन नामक अधिकारी को हटाने की मांग की।
वहीं दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुद्ध वर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा एप ने युवाओं को बर्बादी की राह पर ला खड़ा किया है। डोंगरगढ़ जैसे धार्मिक स्थल पर भी खुलेआम सट्टा लिखा जा रहा है, जिससे छात्र तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि राज्य सरकार निगम और विभागीय कर्मचारियों का रोका गया वेतन तुरंत जारी करे, जिससे वे आर्थिक तंगी से उबर सकें। साथ ही राजधानी रायपुर में देर रात तक चल रहे क्लब और बार को समय से बंद कराने और युवतियों द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
गृह मंत्री की अनुपस्थिति में मौजूद अधिकारियों ने ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान रायपुर सिविल लाइन थाने का अमला भी तैनात रहा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शमसूल आलम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अनुरुद्ध वर्मा दुर्ग संभाग अध्यक्ष, मंसू निहाल रायपुर जिलाध्यक्ष, मिलाप बघेल बालोद, नमन पटेल डोंगरगढ़, मनोज कुर्रे, श्याम विश्वकर्मा भिलाई समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
गृह मंत्री के बंगले पहुंचे शमसूल, अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने सौंपा ज्ञापन
