गैंदाटोला पुलिस की सराहनीय पहल : गुमशुदा पता तलाश पखवाड़ा में 7 लापता मिले

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में गैंदाटोला थाना पुलिस ने लापता लोगों की खोज में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में अक्टूबर माह में विशेष अभियान गुमशुदा पता तलाश पखवाड़ा चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में तेजी दिखाते हुए हैदराबाद, नागपुर एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सर्च अभियान चलाया। परिणाम स्वरूप 7 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों को सूचना देकर थाना बुलाया गया, जहां परिजनों ने अपने परिजनों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली। उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक कौशलेश देवांगन, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक मानव सोनकर, मुरारीलाल पटेल, आरक्षक राकेश कुमार साहू एवं टीकाराम ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और परिजनों को राहत पहुंचाने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।