राजनांदगांव। गत दिनों मोहला-मानुपर-अंगागढ़ चैकी जिले के गोण्डवाना भवन मोहला में गोण्डवाना महासभा मोहला की संभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोण्डवाना महासभा मोहला के बायलाॅज निर्माण करने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में गोण्ड समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, संरक्षक श्री हीरेसिंह घावड़े एवं श्री मोहन हिड़को सहित पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेश दुग्गा, संभागीय कोषाध्यक्ष श्री तुलसी राम मरकाम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, संभागीय सचिव श्री कुमार कोरेटी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद के अध्यक्ष श्री तुकाराम कोर्राम के अलावा ब्लाॅक अध्यक्ष सर्व श्री गोविंद टेकाम, श्री मानसाय बोगा, दिनेश कोरेटी, बाबूराव हिड़को, छबिलाल वट्टी, आत्माराम कवड़ो के अलावा मोहन सिंह हिड़को, श्री पदुम सिंह तोप्पा, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री मन्ने मण्डावी, सचिव श्री पुरूषोत्तम मण्डावी, कोषाध्यक्ष श्री लखन सोरी, श्री संजय तारम सहित अन्य समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक मंे समाज प्रमुखों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विषय को लेकर आदिवासी समाज के लिए वर्गीकरण के निर्णय का विरोध करते हुए इस निर्णय को वंचित समाज के हितों के ऊपर कुठाराघात बताया। समाज प्रमुखों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय का पूरजोर विरोध करने की बात भी कही। इस अवसर पर सामाजिक पदाधिकारियों ने समाज के प्रमुख पदाधिकारी श्री तुकाराम कोर्राम के सर्व आदिवासी समाज के जिला बालोद के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गोण्डवाना भवन मोहला में आयोजित की गई गोड़ समाज की संभागीय बैठक
