राजनांदगांव। गुड़ाखु लाइन स्थित गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स में लाखों की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए चांदी के जेवरात व 13,000 रूपये नगद बरामद किए गए हैं।
इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
दिनांक 26 सितंबर 2025 को श्रीमती सपना गोलछा (उम्र 53 वर्ष), निवासी तेलीपारा, आजाद चौक, राजनांदगांव, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 सितंबर की रात 8 बजे से 26 सितंबर की सुबह 10.30 बजे के बीच गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरों ने 1,50,000 रूपये के चांदी के जेवर व 15,000 रूपये नकद समेत कुल 1,65,000 रूपये की चोरी कर ली है।
पुलिस ने तत्काल अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 573/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने 27 सितंबर को आरोपी गणेश राजपूत, उम्र-36 वर्ष, निवासी सिनेमा लाइन, कृष्णा टॉकीज के पास, राजनांदगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में गणेश ने घटना में अपने साथी राजेन्द्र राजपूत का भी नाम उजागर किया था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
30 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक 38, निवासी आरोपी राजेन्द्र राजपूत, उम्र-29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गणेश राजपूत के साथ चोरी करना कबूल किया।
आरोपी के कब्जे से दो चाबी गुच्छा, दो चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल और 13,000 रूपये नकद बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जिला जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, मिलन साहू, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
गोलछा ज्वेलर्स में हुई चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चांदी के जेवर व नगदी बरामद
