राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को टाउन हॉल सभागार में गोल बाजार क्षेत्र के फल एवं सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक का उद्देश्य बाजार को साफ सुथरा और सुव्यवस्थित बनाना था। इस दौरान स्वच्छता, पसरा व्यवस्था और प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा, बाजार प्रभारी सदस्य केवरा राय, महिला एवं बाल विकास की प्रभारी सदस्य वर्षा सिन्हा, पूर्व पार्षद शरद सिन्हा और विजय राय भी उपस्थित रहे।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि गोल बाजार की वर्तमान स्थिति अस्त-व्यस्त है और इसे सुव्यवस्थित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने पसरे को सीमित दायरे में रखें और सड़क पर या प्रवेश द्वार के पास न लगाएं, जिससे आवागमन और पार्किंग बाधित होती है। आयुक्त ने रात 8 बजे और सुबह दो घंटे कचरा गाड़ी भेजने की बात कही ताकि अनुपयोगी फल-सब्जियों का उचित निपटान हो सके।
बाजार में मवेशियों के घुसने से फैलने वाली गंदगी को लेकर भी चिंता जताई गई। इस पर आयुक्त ने कहा कि राजगामी विभाग से समन्वय कर प्रवेश द्वार पर गेट लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
फल-सब्जी विक्रेताओं की शिकायत पर आयुक्त ने बताया कि बाजार परिसर में सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द पूरा कर उपयोग में लाया जाएगा।
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक झिल्ली पन्नी के उपयोग को बंद करने की अपील की गई। आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा है, इसके स्थान पर पुनः उपयोग योग्य थैले के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। विक्रेताओं ने सुझाव दिया कि स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया जाए और मुनादी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाए।
स्वास्थ्य प्रभारी सदस्य शंैकी बग्गा ने कहा कि फल-सब्जी का कचरा खुले में न डालें, इससे गंदगी बढ़ती है। पूर्व पार्षद शरद सिन्हा ने कहा कि स्टोर बनाकर बाजार में कब्जा करने से बचें और बाजार की मूल व्यवस्था में सहयोग करें।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बाजार व्यवस्था में सुधार सभी के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे निगम के निर्देशों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में निगम कार्यालय या अपने पार्षद से संपर्क करें।
गोल बाजार में साफ-सफाई और व्यवस्था के लिए आयुक्त ने ली सब्जी, फल विक्रेताओं की बैठक
