राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने ग्राम संबलपुर में झगड़ा कर अशांति फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवकों के नाम मोहित साहू पिता शेखचंद साहू (उम्र 21 वर्ष) एवं सुरज साहू पिता उमेश्वर साहू (उम्र 20 वर्ष), दोनों निवासी संबलपुर, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव बताए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी ग्राम संबलपुर में आवेदक उमाकांत चंद्राकर को “थाने में रिपोर्ट कराने” की बात को लेकर गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे। आसपास के लोगों और पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी वे नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर विवाद पर उतारू हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर दोनों को माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैष्णाली जैन के निर्देशन में, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में की गई।
कार्यवाही में सउनि ईश्वर यदु, आरक्षक राकेश ध्रुव एवं आरक्षक राकेश ठावरे की भूमिका सराहनीय रही।
