मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर के मार्गदर्शन में विकासखंड मोहला अंतर्गत ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा, गोटाटोला एवं मचांदुर में शौचालय युक्त व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया है।
व्यावसायिक परिसरों में सुविधाओं से युक्त शौचालयों के निर्माण से स्वच्छता के साथ स्वरोजगार के सशक्त केंद्र के रूप में भी विकसित हुआ है। इन परिसरों में स्थानीय युवाओं को संचालन की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें आय सृजन का अवसर प्रदान किया गया है।
सीईओ जनपद पंचायत मोहला डॉ. प्रांजल प्रजापति ने बताया कि यह पहल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत न केवल खुले में शौच को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा है, बल्कि ग्रामीण युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं। व्यावसायिक परिसरों में ग्राम के युवा बेरोजगार को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाते हुए सीएससी सेंटर का संचालन हेतु ग्राम पंचायत मचांदुर द्वारा व्यावसायिक परिसर का आवंटन किया गया है। जिला प्रशासन की यह अभिनव पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के समन्वित विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा, गोटाटोला, मचांदुर में सामुदायिक शौचालय युक्त व्यावसायिक परिसर का हुआ निर्माण
