ग्राम पंचायत शिकारीमहाका में सांसद निधि से विकास कार्यों का भूमि पूजन

Share This :

छुरिया। ग्रामीण विकास को गति देने के लिए ग्राम पंचायत शिकारीमहाका में सांसद संतोष पाण्डेय की सांसद निधि से स्वीकृत लगभग 6 लाख रुपए की लागत वाले सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का आज विधिवत भूमि पूजन किया गया। यह सड़क निर्माण कार्य ग्रामवासियों की स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए सामुदायिक सुविधाओं को मजबूत करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव तथा अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नैन सिंह पटेल, छुरिया सहकारी समिति अध्यक्ष राजेश्वर धुर्वे, शिकारीमहाका सहकारी समिति अध्यक्ष विमला सिन्हा, संरपंच प्रतिनिधि कुंदन बड़ोले, रमेश मंडावी, श्रीमती फुलमत सिन्हा पुरानिक कोर्राम सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि सांसद निधि से स्वीकृत यह विकास कार्य ग्राम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि सड़क, जल सुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं को निरंतर मजबूत किया जाएगा और जनसहभागिता से विकास की गति और बढ़ेगी।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा ने बताया कि ग्राम का सतत विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य आने वाले समय में ग्रामवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने सांसद संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह उल्लेखनीय है कि यह सड़क निर्माण कार्य सीधे सांसद निधि से स्वीकृत है और ग्रामीण विकास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।