राजनांदगांव। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत पटेवा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम पंचायत पटेवा, अउरदा, इरईखुर्द, खजरी, इरईकला, गिधवा, हरडुवा, मासूल, बरबसपुर, चवंरढाल के ग्रामीणों से प्राप्त 3874 आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही शिविर स्थल पर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों को जॉब कार्ड, नवीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं आवास पूर्णता होने पर आवास की चाबी का वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नन्हें बच्चों का अन्नप्रसान भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, समाज सेवी खूबचंद पारख, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण बारले, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती तुलसी साहू, जनपद सदस्य लक्ष्मीदास कोसरे, जनपद पंचायत सदस्य मनजु चंदेल, जनपद पंचायत सदस्य जितेन्द्र गायकवाड़, नरेन्द्र वर्मा, राजेश गुप्ता, एसडीएम खेमलाल वर्मा, तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, सीईओ जनपद पंचायत मनीष साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम पटेवा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
