राजनांदगांव। ग्राम सड़क चिरचारी स्थित चंडीगढ़ ढाबा में लोगों को अवैध शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को थाना बागनदी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और अनु. अधीक्षक पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में अवैध शराब और जुआ-सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 01 सितंबर 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना बागनदी पुलिस ने ग्राम सड़क चिरचारी में चंडीगढ़ ढाबा पर छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक जसवीर सिंह उर्फ मोनू पिता मनजीत सिंह (34) अपने ढाबे में बैठाकर लोगों को अवैध शराब पिला रहा है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 36 (सी) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 19/2025 पंजीबद्ध किया। थाना बागनदी पुलिस अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है और नियमित कार्रवाई कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, सउनि भागवत प्रसाद धुर्वे, आरक्षक राजपाल टंडन एवं अनिल टोडे की टीम की भूमिका सराहनीय रही।
चंडीगढ़ ढाबा में अवैध शराब पिलाने का खुलासा, बागनदी पुलिस की रेड में संचालक गिरफ्तार
