चंद्रपुर से चौथा आरोपी गिरफ्तार, नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में शामिल

Share This :

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चौथे आरोपी साजिद पिता कादर शेख (30 वर्ष) को चंद्रपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह गिरफ्तारी 22 अक्टूबर को मानपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद हुई। दुर्घटना में 108 एम्ब्युलेंस चालक और अन्य आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाई नाइट्रो-10 टेबलेट की खेप बरामद हुई थी। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे।
चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में स्थित लक्कड़ कोट मदिना मेडिकल के निवासी साजिद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नाइट्रो-10 टेबलेट की अवैध बिक्री करता था। इसके बाद पुलिस ने साजिद से जुड़े अन्य सबूत जुटाए, जिसमें नशीली दवाइयों की खरीदी-बिक्री के बिल, स्कैनर और मोबाइल फोन शामिल थे। इस मामले में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चंद्रपुर पहुंचकर साजिद को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इससे पहले, 7 अक्टूबर को पुलिस ने न्यु चंद्रा कॉलोनी के पास नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 08-एएस 8158 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के कब्जे से 190 नग नाइट्रो-10 टेबलेट, तीन मोबाइल फोन और ट्रक को जब्त किया गया था। आरोपियों में किशोर सिन्हा (48), किशन सेन (40) और विशाल मिश्रा (30) शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि नशीली दवाइयों, मादक पदार्थ गांजा और शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।