छुईखदान। नगर पंचायत छुईखदान सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित देशी अंग्रेजी शराब दुकान के परिसर में संचालित चखना दुकान को बहारी राज्यों से आये व्यक्तियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिनके द्वारा चखना दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री देशी अंग्रेजी शराब दुकान के लोगों के साथ मिलकर किया जा रहा है। चखना दुकान चलाने वाले बाहरी दूसरे राज्य के लोगों के द्वारा अपना पुलिस वेरिफिकेशन सत्यापन ही नहीं कराया गया है।
ज्ञात हो कि चार दिनों पहले नगर के एक युवा की चखना दुकान के गुर्गे के द्वारा किए गए पिटाई से मौत 4 दिन पहले मृत्यू हो गई थी। जिसके कारण क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है। जिसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास के नेतृत्व में अविनाश ठाकुर एसडीएम छुईखदान एवं पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे को ज्ञापन सौंपा गया है एवं बाहरी लोगों के उपर जल्द से जल्द कार्यवाही किए जाने व अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है और कहा गया कि यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र अंदोलन किया जावेगा। ज्ञापन सौंपने के लिए लोग पैदल जयस्तंभ चौक पर एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए एसडीम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया गया, उसके बाद पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने मुख्य रूप से छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष संजय महोबिया, वृष अधिवक्ता मनोज चौबे, सज्जाक खान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी, पार्षद मनीष कोचर, संजू नेताम, प्रेमसिंह पाल, निशांत वैष्णव, मनोज चौबे, अनिमेष महोबिया, अनुराग सोनी, अख्तर सोलंकी, पवन चंद्राकर, निलेश गुप्ता सहित अनेकों नगरवासी मौजूद थे।
चखना दुकान के बाहरी संचालकों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
