चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भी करता था हथियार का प्रदर्शन

Share This :

राजनांदगांव। शहर के बीएनसी मील चालए राम मंदिर के पास एक युवक द्वारा हाथ में चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कृष्णा बंसोड़ पिता स्व. ईश्वर बंसोड़ (उम्र 18 वर्ष 09 माह), निवासी बख्तावर चाल, गली नंबर 01, तुलसीपुर, थाना- कोतवाली, राजनांदगांव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चाकू लहराते हुए अपनी फोटो पोस्ट कर रखी थी, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा गया।
दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा बंसोड़ नामक युवक राम मंदिर के पास चबूतरे पर हाथ में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वालों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 600/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। दिनांक 06 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
राजनांदगांव पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर धारदार हथियारों का प्रदर्शन करना, भय या दहशत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करना एक दंडनीय अपराध है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक जी. सिरिल, आरक्षक राजाराम बारले, साइबर सेल से उनि नरेश बंजारे, आरक्षक मनोज खूंटे, अविनाश झा एवं प्रख्यात जैन की सराहनीय भूमिका रही।