चिखली चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न, नशा मुक्ति व कानून व्यवस्था पर रहा फोकस

Share This :

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत चौकी चिखली में क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने, नशे के विरुद्ध जनजागरूकता लाने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चिखली पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा की गई।
बैठक में क्षेत्र के सभी पार्षदगण, सरपंचगण एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने क्षेत्र के हर वार्ड व गांव में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है, जिसे रोकना आवश्यक है।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अवैध गांजा, शराब बिक्री, गुंडा-बदमाशों की गतिविधियों, और सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन जैसे कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई जारी है और आगे भी यह अभियान लगातार चलेगा।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है, और इसके लिए आने वाले समय में स्कूल, पंचायत और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के अंत में पुलिस अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।