राजनांदगांव। चौकी चिखली पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्व और शांति भंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
05 नवम्बर को मिली सूचना के आधार पर ग्राम बोरी में नाकाबंदी कर अविनाश साहू (32) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 90 पौवा शोले देशी मसाला शराब (कुल 16,200 एमएलए कीमत 9000 रुपये) और मोटरसाइकिल सीजी 08-एबी 0731 (25ए000 रुपये) जप्त की गई। आरोपी शराब भट्टी में गार्ड था और ड्यूटी के बाद शराब की बिक्री करता था। उसके विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ग्राम कांकेतरा में मड़ई मेले के दौरान दुर्गादास वैष्णव (45) ने लोगों को चाकू दिखाकर डराया। पुलिस ने मौके पर आरोपी को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।
06 नवम्बर को चौकी चिखली क्षेत्र में तामेश्वर यादव (22) ने विवाद उत्पन्न कर शांति भंग की। उसे धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन में अभियान लगातार जारी है। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई और टीम के अन्य स्टाफ की सक्रियता से यह कार्रवाई सफल हुई।
जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब, असामाजिक तत्व और गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
चिखली पुलिस की कार्रवाई : अवैध शराब, धारदार चाकू और शांति भंग करने वाले गिरफ्तार
