राजनांदगांव। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिखली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 24 नग सील बंद पाव देशी शराब एवं एक स्कूटर जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में यह कार्रवाई 24 जुलाई 2025 की संध्या की गई।
चिखली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति स्कूटर से अवैध देशी शराब का परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने चिखली ओवर ब्रिज के पास स्टेशनपारा क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन स्कूटर क्रमांक सीजी 08-एए 0613 को रोका।
वाहन चालक ने अपना नाम खूबलाल जंघेल पिता प्राणनाथ जंघेल, उम्र-45 वर्ष, निवासी-मोतीपुर एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत पटेल पिता मुनेश्वर पटेल, उम्र-29 वर्ष, निवासी-रेलवे क्रॉसिंग के पास मोतीपुर बताया।
पुलिस द्वारा स्कूटर की तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में रखी 24 नग शोले मसाला मंदिरा नामक देशी शराब की सील बंद बोतलें, प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कुल 4020 एमएल शराब बरामद की गई। शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पूछने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
पुलिस ने मामले में धारा 34 (1) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम एवं ठछैै की धारा 170, 126, 135 (3) के तहत विधिवत कार्रवाई कर अवैध शराब और वाहन को जप्त किया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, अविरल भगत, तामेश्वर भुआर्य सहित चौकी चिखली स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
चिखली पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
