राजनांदगांव। जिले के चिखली क्षेत्र में लगातार शांति भंग करने और आमजन को परेशान करने वाले तीन असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इनमें से दो बदमाशों को जेल भेजा गया है जबकि एक के विरुद्ध कड़ी निगरानी जारी है।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
चौकी चिखली पुलिस को लगातार आम नागरिकों और गवाहों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ बदमाश इलाके में झगड़ा, मारपीट और डर का माहौल बना रहे हैं। इन शिकायतों और पूर्व में दर्ज अपराधों के आधार पर दिनांक 21 जुलाई 2025 को तीन बदमाशों पर कार्यवाही की गई, जिसमें सागर वाहने पिता स्व. यशवंत वाहने (उम्र 34), वार्ड नंबर 6, चिखली है। इस बदमाश पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और इसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
वहीं सूरज वाहने पिता एधन वाहने (उम्र 27), झोपड़पट्टी चिखली इसका भी अपराधिक इतिहास रहा हैए और यह अक्सर शांति भंग करने की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।
जयपाल कामड़े पिता स्व. भानुदास कामड़े (उम्र 43), शांतिनगर, शंकरपुर वार्ड नंबर 10, इसके विरुद्ध भी गंभीर आरोपों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पृथक से बीएनएस की धारा 170, 126, 135 (3) के अंतर्गत माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार सागर और सूरज वाहने को जेल भेजा गया, जबकि जयपाल पर निगरानी जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटेल, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, बलराम सहित चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चिखली में शांति भंग करने वाले तीन बदमाशों पर कार्रवाई, दो भेजे गए जेल
