मोहला। थाना चिल्हाटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के दो आरोपियों को 102 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है। पुलिस ने कुल 1 लाख 400 रुपये से अधिक मूल्य की शराब और मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना चिल्हाटी के प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में 28 सितंबर को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर नवेल सिंह गोटा (30) और राहुल गोटा (21), निवासी मुलेटीपदीकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 यू 6259 पर अवैध महुआ शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल पर रखे दो जूट बोरे और प्लास्टिक पैकेटों में कुल 102 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। शराब की अनुमानित कीमत 20,400 रुपये बताई गई है। साथ ही, 80 हजार रुपये मूल्य की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
मामला अजमानी होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।
थाना चिल्हाटी पुलिस सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।