राजनांदगांव। व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज राजनांदगांव की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। बैठक में व्यापारियों को गंज लाइन और जी.ई. रोड में लोडिंग-अनलोडिंग संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एसपी मैडम को स्थानीय व्यापारिक परेशानियों से परिचित कराते हुए उनके त्वरित समाधान की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री कमलेश बैद, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भीमन धनवानी, प्रदेश मंत्री श्री तरुण लहरवानी, जिला महामंत्री श्री अरुण दुलानी, जिला कोषाध्यक्ष श्री शिव अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी जैसे राजकुमार बाफना, आशीष अग्रवाल, हर्ष चितलांगिया, संजय तेजवानी, दीपक नव लखा, हरीश मोटलानी, अशोक तेजवानी, नंदकिशोर भूतड़ा, ओम प्रकाश डागा, जितेश पटेल, रमेश डागा, तरुण बाफना और नवनीत बगानी उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग और सकारात्मक संवाद की सराहना की, वहीं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय व्यापारिक हितों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
