राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया छह चक्का मेटाडोर वाहन, उसमें लोड 10 मि्ंटल सरिया और चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया है। बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख 10 हजार 649 रुपए आंकी गई है।
थाना लालबाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 31 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी 08 एएस 3928, जिसमें रायपुर से भानपुरी ले जाया जा रहा 10 टन लोहे का सरिया लोड था, झा हार्डवेयर भानपुरी के सामने से चोरी हो गया। चालक बिल देने गया था, उसी दौरान अज्ञात चोर वाहन समेत सरिया लेकर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तत्काल जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी गया वाहन डोंगरगढ़ क्षेत्र की ओर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ग्राम डुंडेरा पहुंची और घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। वाहन में मौजूद दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक भीवगड़े पिता दिलीप भीवगड़े, उम्र-25 वर्ष और अब्दुल जफर पिता अब्दुल अजर, उम्र-32 वर्ष, दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 01, नाका पारा, डोंगरगढ़ बताया। दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी गया मेटाडोर, उसमें लोड सरिया और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। इसके पश्चात दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि एपी शीला, आरक्षक राजकुमार बंजारा एवं आरक्षक कमल किशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही।
छः चक्का मेटाडोर और 10 मि्ंटल सरिया चोरी, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद
