मोहला। ग्राम छछानपहरी में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की मौत हो गई। 18 वर्षीय साहिल साहू को इलाज के दौरान उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 10 लोग शामिल हैं, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी है।
घटना 22 अक्टूबर की रात की है, जब छछानपहरी में आयोजित रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद पहले से चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण था। साहिल साहू और आरोपी पक्ष के बीच 11.30 बजे झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने साहिल को गाली-गलौच कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। रात लगभग 1.30 बजे, साहिल को बुलाकर फिर से वही हमलावर उस पर हमला करने पहुंचे और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
साहिल को इलाज के लिए अम्बागढ़ चौकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। अगले दिन, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साहिल के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामले की गहरी जांच की मांग की।
घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं. चौकी वायपी सिंह के निर्देश पर आरोपियों की पहचान की गई और 24 घंटे के भीतर सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम ब्राम्हण लंझिया और आसपास के गांवों के युवक शामिल हैं।
आरोपियों में सुनील साहू (25 वर्ष), तुलेश्वर निषाद (19 वर्ष), डिगेश्वर निषाद (21 वर्ष), खिलेश्वर साहू (24 वर्ष), मोहन निषाद (20 वर्ष), रोशन कुमार बंजारे (24 वर्ष), होम लाल चन्द्रवंशी (23 वर्ष), प्रशांत कुमार (26 वर्ष), क्षितिज सलामे (22 वर्ष) एवं विधि से संघर्षरत बालक शामिल है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल और 2 बांस के डंडे बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, और बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
घटना के बाद से गांव में गुस्सा और शोक का माहौल है। गांव वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि इस दुखद घटना से पूरा परिवार टूट चुका है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
छछानपहरी में मारपीट मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, इलाज के दौरान साहिल साहू की मौत
