राजनांदगांव। छठ पर्व और मोहारा मेला की तैयारियों को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है। महापौर मधुसूदन यादव और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शहर के तालाबों और मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, रोशनी और सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर यादव ने कहा कि छठ पर्व आस्था और स्वच्छता से जुड़ा पर्व है, इसलिए तालाबों के आसपास साफ-सफाई और व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य व तकनीकी अधिकारियों से कहा कि मोती तालाब और चिखली तालाब के घाटों की पूरी सफाई की जाए, किनारों पर लगी झाड़ियां काटी जाएं और चुना डालने के साथ दवा का छिड़काव किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूजा सामग्री विसर्जन के लिए तालाब किनारे जाली लगाई जाए, ताकि तालाब में गंदगी न फैले।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि निगम की टीमें त्योहार तक नियमित रूप से दोनों तालाबों के आसपास सफाई करेंगी। तालाबों के पास लगी लाइटें रोजाना जलती रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। शहरभर में भी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, शिक्षा विभाग प्रभारी सदस्य आलोक श्रोती, पार्षद प्रमोद झंझाडे और चंद्रकृत साहू मौजूद रहे।
इसके बाद महापौर ने मोहारा मेला स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति जानी। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि प्रवेश द्वार, मंच, रेलिंग, शौचालय और विद्युत व्यवस्था का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इंटरलॉकिंग और रंगरोगन का काम अंतिम चरण में है।
महापौर ने अधिकारियों से कहा कि शेष कार्य मेला शुरू होने से पहले हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। साथ ही मेला स्थल और शौचालयों की सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था की पुख्ता तैयारी सुनिश्चित की जाए।
हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व मोती तालाब और चिखली तालाब में तीन दिनों तक मनाया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर सोमवार तक चलने वाले पर्व के लिए निगम की तैयारियां जोरों पर हैं।
छठ पर्व व मोहारा मेला को लेकर नगर निगम अलर्ट, महापौर ने तालाबों और मेला स्थल का किया निरीक्षण
