राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आल वालंटियर एसोसिएशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हेमशंकर जेठमल ने प्रदेशवासियों को रजत जयंती वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होना हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व और आत्मगौरव का क्षण है।
डॉ. जेठमल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुई थी। उनके दूरदर्शी निर्णय ने प्रदेश के विकास का नया अध्याय शुरू किया। आज छत्तीसगढ़ ने कृषि, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है और देश के उभरते राज्यों में अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। रजत जयंती वर्ष के इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध, सशक्त और विकसित राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा, आल वालंटियर एसोसिएशन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर नागरिक का सहयोग ही राज्य की असली ताकत है।
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे विकास की इस यात्रा में सहभागी बनें और मिलकर एक उज्ज्वल, आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान दें।
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर आल वालंटियर एसोसिएशन फाउंडेशन ने दी शुभकामनाएं, कहा-एकजुट होकर बनाएं विकसित छत्तीसगढ़
