छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बर्ड फ्लू का कहर, 17,000 मुर्गियों और बटेरों को मारा गया

Share This :

रायगढ़(नांदगाँव टाइम्स) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि होने के बाद कम से कम 17,000 मुर्गियों और बटेरों को मार दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में कुछ मुर्गियों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी। इसके बाद नमूनों को परीक्षण के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस (NIHSAD) भेजा गया।

शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई, जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आपात बैठक बुलाई और स्थिति से निपटने की रणनीति तैयार की।एक अधिकारी ने बताया कि मानक प्रक्रिया के तहत नगर निगम, पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने रातभर अभियान चलाया। इस दौरान 5,000 मुर्गियां और 12,000 बटेरों को मार दिया गया, साथ ही फार्म में मौजूद 17,000 अंडों और पोल्ट्री फीड को नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है, और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।