छत्तीसगढ़ में अंग्रेज़ी शराब हुई सस्ती, साय सरकार ने 9.5% अतिरिक्त टैक्स हटाया
रायपुर (नांदगाँव टाइम्स ) छत्तीसगढ़ के अंग्रेज़ी शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने अंग्रेज़ी शराब की प्रीमियम और हाई-क्लास कैटेगरी पर लगने वाले 9.5% अतिरिक्त आबकारी टैक्स को हटा दिया है। इस फैसले के बाद राज्य में अंग्रेज़ी शराब की कीमतों में गिरावट आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

हालांकि, इस कदम से राज्य सरकार को करीब 160 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन सरकार का मानना है कि यह निर्णय अवैध तस्करी पर रोक लगाने में मदद करेगा। लंबे समय से देखा जा रहा था कि हरियाणा, पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर शराब लाई जाती थी, क्योंकि वहां की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब महंगी थी। इस मूल्य असमानता का फायदा उठाकर तस्कर राज्य में अवैध रूप से शराब बेचते थे, जिससे सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा था।
सरकार का तर्क
राज्य सरकार का कहना है कि शराब के दामों में व्यापक अंतर के चलते ही तस्करों को फायदा हो रहा था। जब वे दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते थे, तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होता बल्कि अधिक मुनाफा होता था। सरकार के अनुसार, अतिरिक्त आबकारी शुल्क हटाने से यह अंतर खत्म होगा और तस्करी पर प्रभावी रोक लगेगी।
अब देखना होगा कि इस फैसले का असर शराब बिक्री और सरकारी राजस्व पर किस तरह पड़ता है। लेकिन एक बात तो तय है कि राज्य के शराब प्रेमियों को अब अपनी पसंदीदा अंग्रेज़ी शराब सस्ती दरों पर मिलेगी।