छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 6 नक्सलियों की मारे जाने की खबर

(नांदगांव टाइम्स) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने गोलीबारी की और 6 नक्सलियों को मार गिराया इस घटना की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है।घटना छत्तीसगढ़ बीजापुर के बासगुड़ थाना के अंतर्गत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों की टीम में कोबरा 210,205, सीआरपीएफ़ 229 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की। टीम ने नक्सलियों पर जमकर फ़ायरिंग की जिसमें ६ नक्सलियों की मारे जाने की खबर आ रही है। मुठभेड़ के बाद टीम द्वारा सर्चिंग में नक्सलियों की शव भी बरामद कर लिया गया है।
मारे गये नक्सलियों में 4 की पहचान हुई
नक्सली मुठभेड़ में मारे गये 6 नक्सलियों में से 4 नक्सली की शिनाख्त हुया है। जिनकी पहचान हुई उसमे १. नागेश (डिप्टी कमांडर) २. सोनी(नागेश की पत्नी), गंगी(ACM) और आयतू शामिल है।