राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर महापौर मधुसूदन यादव द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठजनों को आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड का वितरण किया गया। महापौर मधुसूदन यादव ने वरिष्ठजनों को आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बनाया जाता है। उन्होंने 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठजनों को आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड बनवाने की अपील की। महापौर मधुसूदन यादव ने कुंती वर्मा, इंदू खोब्रागढ़े, कमला डोंगरे, शांति बाई शेण्डे, राम बाई देवांगन, कैलाश बाई सिन्हा, सोना बाई देवांगन, गणेशिया देवांगन, सुखिया सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठजनों को आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड का वितरण किया।
जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों के पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पंजीयन शिविर एवं ऑन स्पॉट कार्ड वितरण किया गया और आगामी दिनों में आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला-प्रबंधक शहरी सुश्री पूजा मेश्राम, एनसीडी सलाहकार विकास राठौर, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : वरिष्ठजनों को किया गया आयुष्मान भारत वय-वंदन कार्ड का वितरण
