छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे, महापौर ने छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया

Share This :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्षों के ऐतिहासिक अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने आज सुबह नगर निगम परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्य की समृद्धि और विकास की कामना की। इस अवसर पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर यादव ने नगर वासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन प्रदेश के लिए गौरवशाली है। उन्होंने बताया कि आज न केवल 25 वर्षों का राज्य निर्माण का पर्व है, बल्कि देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह के शुभ अवसर से भी यह दिन और यादगार बन गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। महापौर ने रजत जयंती वर्ष को नई ऊर्जा और संकल्प के अवसर के रूप में देखा और नागरिकों से अपील की कि वे प्रदेश की गौरवशाली परंपराओं और विकास को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
महापौर ने इस अवसर पर नगर वासियों की सुख-समृद्धि और शहर के सर्वांगीण विकास की भी कामना की।