राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदू जागरण मंच राजनांदगांव के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि और परिकल्पना के फलस्वरूप हुआ था। आज राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपरा तथा जनजातीय जीवन का अद्भुत संगम हमें गर्व का अहसास कराता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी माटी, संस्कृति और लोकजीवन में रची-बसी है, जिसे आगे बढ़ाने का दायित्व हम सबका है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रदेश की उन्नति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में सुशील लड्ढा, प्रवीण शर्मा, प्रभात गुप्ता, संतोष टूरहाते, रोहित तिवारी, हेमलाल ढीमर, राकेश (कालू भाई) सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने छत्तीसगढ़ महतारी को अर्पित की पुष्पांजलि
