छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 41 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए

Share This :

रायपुर।(नांदगांव टाइम्स) छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव में 11 जिलों के कलेक्टरों को हटाकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के साथ विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं उनमें दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़, बिलासपुर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और जांजगीर-चांपा शामिल हैं।तबादले के तहत कुणाल दूदावत को दंतेवाड़ा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़, संजय कन्नौजे को सारंगढ़-बिलाईगढ़, नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव, और कुंदन कुमार को मुंगेली का कलेक्टर बनाया गया है।

इसके अलावा, इंद्रजीत चंद्रावल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, संजय अग्रवाल को बिलासपुर, दिव्या उमेश मिश्रा को बालोद, जन्मेजय महोबे को जांजगीर, और सर्वेश्वर भुरे को राजनांदगांव जिले की कमान सौंपी गई है।