खैरागढ़। छुईखदान क्षेत्र में लगातार अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी राजेन्द्र चन्द्राकर पिता नरसिंह चन्द्राकर (55 वर्ष) और राजेश वैष्णव पिता लक्ष्मण दास वैष्णव (29 वर्ष), दोनों वार्ड नंबर 09 छुईखदान के निवासी हैं।
केसीजी थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें उपजेल सलोनी भेजा। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में लगातार उनके विरुद्ध शिकायतें मिल रही थीं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की गई।
पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में केसीजी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा, जिसने समय रहते मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की।
छुईखदान में अवैधानिक कार्यों में संलिप्त दो आरोपी जेल भेजे गए
