राजनांदगांव। छुरिया पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक फरार आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। आरोपी रिंकू उर्फ दिपेश धरमदास गंजीर (21 वर्ष) पिता धरमदास गंजीर, निवासी वार्ड क्रमांक 03, ककोड़ी, थाना-चिचगढ़, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र) को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 09 अक्टूबर 2025 की रात्रि में छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र की ओर जा रही महिंद्रा पिकअप वाहन को थाना छुरिया स्टाफ ने ग्राम भकुर्रा के पास हिक्मतअमली से रोकने का प्रयास किया था। वाहन में गौवंश भरे हुए थे। मौके पर वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जबकि वाहन में बैठा हेल्पर मौके पर पकड़ा गया था।
इस संबंध में थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 244/2025 धारा 4, 6, 10 छग कृ.प.परि. अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में अब तक आरोपी पिकअप हेल्पर संदीप जब्बार मरई, वाहन चालक डोमेश उर्फ पप्पू मालघाटी और मवेशी खरीददार महेन्द्र बिंझलेकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपी रिंकू उर्फ दिपेश गंजीर की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस टीम को सफलता तब मिली जब आरोपी को आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को थाना चिचगढ़ (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जाएगा।
छुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि गौवंश तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
छुरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गौवंश तस्करी के फरार आरोपी को महाराष्ट्र से दबोचा
