राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिलीप लहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दिलीप लहरे के खिलाफ पूर्व में भी छेड़छाड़ के तीन गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
घटना 10 जुलाई 2025 की रात की है। प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि करीब 2.30 बजे वह अपने घर में सो रही थी, तभी मोहल्ले का युवक दिलीप लहरे, उम्र-22 वर्ष, निवासी-कौरिनभांठा, वार्ड नंबर-44, थाना-बसंतपुर, जबरन घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बसंतपुर थाना में धारा 303 (सी), 74 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध क्रमांक 303/2025 दर्ज किया गया।
एसपी मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी दिलीप लहरे की शहर और उसके ठिकानों में तलाश की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गईए जहां उसने जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट के तहत जेल भेज दिया गया।
आरोपी दिलीप लहरे आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में थाना बसंतपुर में ये प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें अपराध क्रमांक 346/19 धारा 354, 354-घ भादंवि 8, 12 पोक्सो एक्ट, अपराध क्रमांक 58/21 धारा 456, 354 भादंवि, अपराध क्रमांक 795/22 धारा 354, 354-क, 342, 506 भादंवि दर्ज है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, आरक्षक कुश बघेल, मोहसिन खान, आशीष मानिकपुरी समेत अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
