राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सतीष मरकाम घटना के दिन से ही फरार था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
मामले में प्रार्थिया ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12 जून 2025 को वह अपनी सहेली के साथ दिग्विजय कॉलेज के पास दोसा कार्नर के पीछे खड़ी थी, तभी सतीष मरकाम निवासी राहुल नगर, वार्ड क्रमांक 31, लखोली वहां पहुंचा और बेइज्जत करने की नीयत से छेड़छाड़, अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना बसंतपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 265/25 धारा 74, 118 (1), 296, 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर 21 जुलाई 2025 को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी होने के पश्चात आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, गोवर्धन देशमुख, आरक्षक भुनेश्वर प्रसाद जायसी सहित अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार
