जनगणना 2027 : ग्राम सीमाओं के डिजिटल निर्धारण और सत्यापन पर प्रशिक्षण संपन्न

Share This :

राजनांदगांव: भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जनगणना 2027 के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तहसीलदारों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जनगणना अशोक मिश्रा और सहायक निदेशक जनगणना कविंद्र भंगारी ने प्रशिक्षण दिया।

अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने जनगणना से संबंधित कार्यों को गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामों की सीमा रेखा का डिजिटल माध्यम से निर्धारण और सत्यापन करना था, ताकि जनगणना आंकड़ों की शुद्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।

प्रशिक्षण में डिजिटल मैपिंग, ग्राम सीमाओं के अद्यतन, संभावित त्रुटियों की पहचान और उनका निराकरण करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों को फील्ड स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा बताया गया कि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी गांव की बसाहट न छूटे और नए या स्थान बदल चुके गांवों की जानकारी जनगणना कार्यालय को दी जाए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी तहसीलदार और नामांकित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।