अंबागढ़ चौकी। नगर की बदहाल सड़कों को लेकर आमजन का आक्रोश फूट पड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में शुक्रवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के उपसंभागीय कार्यालय का घेराव किया। इसके पहले प्रदर्शनकारियों ने नगर के प्रवेश द्वार राजीव गांधी चौक पर स्थित बड़े-बड़े गड्ढों में प्रतीकात्मक रूप से धान की रोपाई कर विरोध दर्ज कराया।
नगर में लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। राजीव गांधी चौक से लेकर लाल भीष्मदेव शाह चौक, शहीद चौक, अस्पताल तिराहा, दंतेश्वरी मंदिर, पीएम श्री स्कूल, कॉलेज रोड और परमेश्वरी नगर तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। कई स्थानों पर डामर और गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं।
एसडीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी, उपयंत्री के खिलाफ फूटा गुस्सा
लोक निर्माण विभाग के उपसंभागीय कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। नगर अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपयंत्री पीएन चंद्रवंशी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि वे अपने क्वार्टर में मौजूद थे, लेकिन ज्ञापन लेने के लिए बाहर नहीं आए। अंततः प्रदर्शनकारियों को अपना ज्ञापन विभाग के लिपिक तीरथ ध्रुवे और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सौंपना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान सड़क मरम्मत में जुटे लोनिवि कर्मचारी
जब प्रदर्शनकारी सड़क पर धान की रोपाई कर रहे थे, उसी समय लोनिवि के कर्मचारी भी हरकत में आ गए। परमानेंट गैंग के मजदूरों ने बोरियों में गिट्टी और डस्ट भरकर गड्ढों में भराई शुरू की। राजीव गांधी चौक से लाल भीष्मदेव शाह चौक तक के गड्ढों को डस्ट से भरने का काम किया गया।
पुलिस को जूझना पड़ा ट्रैफिक संभालने में
प्रदर्शन के दौरान राजीव गांधी चौक पर जाम की स्थिति बन गई। सड़क पर लगे गड्ढों और विरोध के चलते पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता (ईई) के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य सड़क की शीघ्र मरम्मत व उपयंत्री को हटाने की मांग की।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रमेश त्रिपाठी, पन्ना कुंजाम, शमीमुद्दीन कुरैशी, पार्षद विनोद डेहरिया, उमा शंकर निषाद, मुरारी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, प्रमोद ठलाल, दिलेन्द्र देवांगन, रामस्वरूप यादव, योगेन्द्र मिश्रा, शोभा भोयर, रेहाना बेगम, शिवम बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
जनता का कहना है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं की गई, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।