डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में दिनांक 9 जुलाई 2025 को एक पेड़ मां के नाम-मिशन फॉर लाइफ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में तहसीलदार डोंगरगढ़ नीलकंठ जनबंधु, तहसीलदार भिलाई सोनित कुमार मेरिया, पटवारी भोलेश्वर साहू बढ़ियाटोला एवं प्राचार्य संजय कुमार मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रभारी सुनील कुमार वर्मा (टीजीटी विज्ञान), शिक्षक दीपचंद चौरसिया (सामाजिक विज्ञान), खेल शिक्षक अनिल कुमार पाल, अशोक कुमार बिसेन और रामकुमार चंद्र के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्य संपन्न हुआ। सभी उपस्थितजनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।
प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने कहा कि प्रदूषण आज की सबसे गंभीर समस्या है और वृक्षारोपण ही इसका प्रभावी समाधान है। वृक्ष न केवल वायुमंडल को शुद्ध करते हैं बल्कि धरती को हरा-भरा बनाकर जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किए और समाज को हरित क्रांति के लिए प्रेरित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।
जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
